Trending Nowमनोरंजन

अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हुड़दंग को लेकर ये क्या बोल गए सनी, मेकर्स बोले कुछ तो….हमारा सोचा होता!

मनोरंजन  । विक्की कौशल के छोटे भाई एक्टर सनी कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हुड़दंग’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में सनी के किरदार की कॉलेज लाइफ दिखाई गई है। फिल्म में सनी अपनी को-एक्ट्रेस नुसरत भरूचा के साथ प्यार और रोमांस करते नजर आएंगे। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में सनी ने फिल्म की तैयारी और इससे जुड़ी कई बातें शेयर की हैं।

 

एक्चुअली, बतौर एक्टर आप प्रोड्यूसर-डायरेक्टर के पहले च्वाइस होते है, तब यह बड़ी बात होती है। आई थिंक, यह सितारों के मिलने वाली बात होती है। लेकिन यह पता नहीं चलता कि यह कहानी मुझे ध्यान में रखकर लिखी गई है। लेकिन जब पता चलता है, तब बड़ा अच्छा लगता है कि आपके बारे में लोग इस तरह से सोच रहे है

एक सीन शूट कर रहे थे, जहां पर बहुत सारे स्टूडेंट इकट्ठा हुए थे। उस समय नारेबाजी चल रही थी। वह बहुत इंटरेस्टिंग लगा। उस समय मुझे समझ में आया कि यह क्या बना रहे हैं। इसे सच में लोगों ने जिया है और उसे दर्शा रहे हैं। मुझे याद है, हम जितने भी एक्टर थे, वह सच में चिल्ला रहे थे और चिल्ला-चिल्लाकर सबका गला बैठ गया था।

Share This: