Trending Nowशहर एवं राज्य

मतदाता दिवस पर अग्रसेन महाविद्यालय में हुआ वेबिनार

रायपुर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अग्रसेन महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग ने 25 जनवरी को वेबिनार का आयोजन किया। इसमें धमतरी के शासकीय महाविद्यालय में विधि विषय के प्राध्यापक और मतदाता जागरूकता के लिए धमतरी जिले में नोडल अधिकारी रह चुके प्रो. पंकज जैन ने मतदान और निर्वाचन प्रकिया में मतदाताओं की भागीदारी के महत्व पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम के आरंभ में पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विभाष कुमार झा ने आमंत्रित वक्ता का परिचय देते हुए लोकतंत्र में मतदान की अहमियत पर संक्षेप में चर्चा की. प्रो जैन को मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय प्रयासों के लिए पिछले चार वर्षों से सर्वश्रेष्ठ अधिकारी का पुरस्कार मिल चुका है। साथ ही उनसे संचालित जागरूकता कार्यक्रमों के लिए विभिन्न संस्थाओं ने भी प्रो जैन को सम्मानित किया है।

इस अवसर पर प्रो. जैन ने बताया कि मतदान का अधिकार हमे देश के संविधान से मिला है। उन्होंने कहा कि अब निर्वाचन आयोग, नए मतदाताओं को साल भर में कभी भी अपना पंजीयन करने का अवसर देता है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी किये जा सकते हैं. साथ ही मोबाइल एप के जरिये भी नए मतदाता अपना नाम जुड़वा सकते हैं. इसके पीछे उद्देश्य यही है कि हर आगामी चुनाव में अधिक से अधिक नए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वी के अग्रवाल, प्राचार्य डॉक्टर युलेंद्र कुमार राजपूत तथा प्रशासनिक अधिकारी अमित अग्रवाल भी विशेष रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम का संयोजन महाविद्यालय पत्रकारिता विभाग के प्राध्यापक प्रो राहुल तिवारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राध्यापिका प्रो. सुरभि अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।

Share This: