Weather Update Today: होली से पहले बदलेगा मौसम का मिजाज, छत्तीसगढ़-बिहार समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल
Weather Update Today: देश के श के कई राज्यों के तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है IMD ने होली से पहले पूर्वी-मध्य भारत के मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज (20 मार्च) पूर्वी-मध्य भारत में बिजली और ओलावृष्टि के साथ मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में 20 मार्च को आसमान साफ रहेगा। इस दौरान तापमान के बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को भी आसमान साफ रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।
पूर्वी और मध्य भारत में होगी झमाझम बारिश
Weather Update Today :मौसम विभाग ने 20 मार्च को पूर्वी और मध्य भारत में आंधी, बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और ओलावृष्टि जारी रहने की संभावना जताई है। IMD ने बताया कि 20 से 21 मार्च के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
छत्तीसगढ़-बिहार समेत इन राज्यों में अलर्ट
Weather Update Today: मौसम विभाग ने विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। IMD ने बताया कि 20 मार्च को आंधी, बिजली के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है
दक्षिण भारत हल्की बारिश की संभावना
Weather Update Today: IMD ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। IMD की मानें तो 20 मार्च को तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके अलावा मराठवाड़ा में गरज और बिजली के साथ हलकी बारिश हो सकती है।