Trending Nowशहर एवं राज्य

WEATHER BREAKING : छग में आज ओलावृष्टि के साथ बारिश की आशंका, शासन ने जारी किया अलर्ट, सतर्क रहने की सलाह

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार 9 जनवरी से मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। सप्ताहभर पहले से इस बारे में अलर्ट जारी कर दिया गया था। वहीं आने वाले दिनों को लेकर मौसम विभाग ने अनुमान जारी किया है, जिसके चलते शासन ने अलर्ट जारी कर दिया है, तो वहीं सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है। अनुमान के तहत आज प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है, तो कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की आशंका भी व्यक्त की गई है।विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में आगामी दो दिवस के भीतर ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसके तहत प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, पेण्ड्रा, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, बलौदाबाजार, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर तथा महासमुंद और उससे लगे जिलों में एक दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसके लिए आवश्यक सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर पूर्व राजस्थान के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा स्थित है। यहीं से एक द्रोणीका पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, होते हुए मराठवाड़ा तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। कल दिनांक 10 जनवरी को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश के सरगुजा संभाग बिलासपुर संभाग, दुर्ग संभाग के उत्तरी भाग और रायपुर संभाग के उत्तरी भाग में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि भी संभावित है। अधिकतम तापमान में सार्थक गिरावट होने की भी संभावना है।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: