Watch Video 50 लाख के चढ़ावे वाले आरोप पर खुलकर बोले विधायक यू डी मिंज , कहा-पहले इसका हिसाब दें, जुदेव पर फिर से बोले यूडी ,सुनिये पूरी बात
जशपुर मुनादी ।। अपेक्स बैंक कुनकुरी के वर्चुअल शुभारंभ में शामिल होने आए संसदीय सचिव यू डी मिंज ने भाजपा पर जमकर गुस्सा निकाला।पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के पास सिवाय आरोप लगाने के कुछ नहीं है।
पत्रकारो ने जब ऊनसे भाजपा द्वारा लगाए गए 50 लाख के चढ़ावे को के गम्भीर आरोपों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग पहले खराब और जर्जर हो चुकी एनएच को बना लें, भाजपा शासन काल मे निर्माण कार्यों में लिए गए 32 -35 परसेंट कमीशन का हिसाब देना चाहिये फिर कोई बात करनी चाहिये ।2 दिन पहले विधायक यू डी मिंज के बयान पर पलटवार करने वाले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि वह हर बात की चिंता कर रहे है और उनकी चिंता का ही नतीजा है कि क्षेत्र में सड़कों के जाल बिछाए जा रहे हैं ।