chhattisagrhTrending Now

मोहन भईया को सांसद बनाकर दिल्ली में रायपुर का डंका बजाने के लिए आज सपरिवार कमल छाप पर किया मतदान

रायपुर। राष्ट्रहित के लिए, सनातन धर्म के संवर्धन के लिए, देश को विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने के लिए, रायपुर लोकसभा के चहुंमुखी विकास के लिए, मोहन भईया को सांसद बनाकर दिल्ली में रायपुर का डंका बजाने के लिए आज सपरिवार कमल छाप पर मतदान किया। जनता का भाजपा के प्रति गजब का उत्साह है, 4 जून को 400 पार होने वाला है।

Share This: