Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ से विवेकानंद जी का गहरा लगाव रहा : सीएम भूपेश बघेल

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के आदर्श हैं. छत्तीसगढ़ से विवेकानंद जी का गहरा लगाव रहा है. कलकत्ता के बाद स्वामी विवेकानंद जी ने रायपुर में सबसे ज्यादा समय बिताया। आगे सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने विपक्ष में रहते हुए रायपुर एयरपोर्ट का नाम विवेकानंद जी के नाम पर रखने के लिए विधानसभा में एक अशासकीय संकल्प लाया था. विवेकानंद जी युवाओं से कहा करते थे कि अच्छे स्वास्थ्य, अच्छे चरित्र का निर्माण हो, साथ ही एक लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ने की बात वह करते थे. स्वामी रामकृष्ण परमहंस ने कहा – आप किसी भी पद्धति से प्रार्थना करिए या पूजा करें आप एक ही ईश्वर तक पहुंचेंगे। आप किसी भी रास्ते से चलिए आप पहुंचेंगे एक ही जगह परउन्होंने समानता की बात कही जोड़ने की बात कही, यही हिंदुस्तान की ताकत है.

 

Share This: