
जगदलपुर। जिले के बकावंड में 26 मई को आयोजित भेंट मुलाकात के दौरान सवरा गांव की दृष्टि बाधित छात्रा भानुप्रिया आचार्य और उनके भाई खलेन्द्र के लिए डेढ़ लाख रुपए की सहायता राशि की स्वीकृति की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी, इस पर त्वरित अमल करते हुए बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने इन बच्चों के घर पहुंचकर उन्हें डेढ़ लाख रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा। भेंट-मुलाकात के दौरान दृष्टिबाधित छात्रा भानुप्रिया आचार्य ने मुख्यमंत्री से कहा था कि मैं पढऩा चाहती हूं। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से दिक्कत है, उसके दृष्टिबाधित भाई खलेन्द्र ने भी संगीत सीखने की इच्छा जाहिर की थी। दोनों के लिए भानुप्रिया ने स्मार्ट फोन और टेप रिकार्डर की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने अपने उदारता का परिचय देते हुए डेढ़ लाख रुपए की सहायता राशि की स्वीकृति की घोषणा की थी।