Trending Nowशहर एवं राज्य

विराट ने सई को दिया खास तोहफ़ा, क्या फिर किस्मत लाएगी दोनों को साथ?

टीवी सीरियल में स्टार प्लस के दमदार शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में एक कमाल का ट्विस्ट आने वाला है. अगर आप भी विराट और सई की जोड़ी को पसंद करते हैं, तो ऐसे में टीवी के पास जमकर आसन लगा लीजिए. इस कमाल के एपिसोड का स्पॉइलर हम आपको बताने जा रहे हैं. कृपया अपने रिस्क पर ही आगे की कहानी पढ़ें.

आगे क्या होगा

आने वाले एपिसोड में विराट सई से मिलने घर पर आता है और बच्चे के हाथ में अखबार देता है. बता दें कि बच्चे सई को न्यूजपेपर पकड़ाते हैं. अखबार में सई की नजर एक आर्टिकल पर जाती है जिसमें किडनैपर के पकड़े जाने का खुलासा किया गया होता है. सई आर्टिकल को सवी को दिखाती है जिसके बाद विराट बच्चों की तारीफ करता है.

सई और विराट की सच्चाई

शो में सई और विराट के बीच आया ये नया ट्विस्ट दर्शक काफी पसंद करेंगे. दोनों की जोड़ी को भी सोशल मीडिया पर जमकर पसंद किया जा रहा है. दोनों के बीच आई इस नई खुशी से शायद आगे और भी ज्यादा मजा आए

सई को मिलेगा वीरता पुरस्कार

विराट सई को एक इन्विटेशन लैटर भी थमाता है. बता दें कि सई को वीरता पुरस्कार मिलने वाला है.सई इसके लिए सहमत हो जाती है. ऐसे में सवी एक्साइटेड होकर कहती है कि वो भी एक दिन पुलिस ऑफिसर बनेगी और विराट के जैसे ही उसके पास भी ढेरों मेडल होंगे. ऐसे में विराट कहता है कि वो उससे ज्यादा मेडल जीतेगी.

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: