VIRAL TWEET : ‘राजतिलक’ की करो तैयारी आ रहे हैं ‘लालटेन धारी’, लालू की बेटी का ट्वीट, तेजस्वी की यह डिमांड

Prepare for ‘Rajtilak’, ‘Lantern Stripe’, Lalu’s daughter’s tweet, this demand of Tejashwi
पटना। बिहार में सियासी उलटफेर के कयासों के बीच पूर्व सीएम लालू यादव की बेटी ने ट्वीट कर बड़ा संकेत दिया है. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा, राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं, लालटेन धारी.
"राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं , लालटेन धारी "✌️ pic.twitter.com/R0pYeaU2mN
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) August 9, 2022
रोहिणी आचार्य का ये ट्वीट ऐसे वक्त पर आया, जब राज्य की राजनीति में बड़े उलटफेर की चर्चा है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार किसी भी वक्त बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर सकते हैं. वे आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं.
कांग्रेस और लेफ्ट दलों ने राजद नेता तेजस्वी यादव को समर्थन का पत्र भी सौंप दिया है. नीतीश कुमार ने राज्यपाल से भी मिलने का वक्त मांगा है. इससे पहले नीतीश कुमार ने आज पटना में अपने आवास पर विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई.
उधर, आरजेडी ने भी अपने सांसदों और विधायकों की बैठक बुलाई. कांग्रेस के विधायक भी तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे. उधर, बीजेपी ने इस मामले में अब तक चुप्पी साध रखी है. बीजेपी इस मामले में डेढ़ बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी.
तेजस्वी ने मांगा गृह मंत्रालय
बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार की जदयू और राजद में सरकार गठन के फॉर्मूले पर चर्चा हो रही है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने गृह मंत्रालय मांगा है. वहीं, तेज प्रताप को भी सरकार में जगह मिल सकती है.