CG NEWS : आदिवासी दिवस पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का कांग्रेस पर पलटवार, राहुल गांधी पर भी कसा तंज

CG NEWS : On Tribal Day, Deputy CM Vijay Sharma hits back at Congress, also takes a dig at Rahul Gandhi
रायपुर, 8 अगस्त 2025. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने विश्व आदिवासी दिवस पर कांग्रेस के आरोपों का करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक आदिवासी नेता ही मुख्यमंत्री हैं और उनकी अगुवाई में सरकार मजबूती से काम कर रही है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास अब कहने को कुछ नहीं बचा है।
“कांग्रेस ने एक आदिवासी को सीएम तो बनाया, लेकिन कोई उसे स्वीकार नहीं कर पाया। विपक्ष की भूमिका में अगर बेहतर करना है तो सकारात्मक आलोचना करें,” शर्मा ने कहा।
राहुल गांधी पर सीधा हमला
डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि उनके आने से बीजेपी को फायदा होता है।
“राहुल गांधी जब भी आते हैं, कुछ न कुछ ऐसा बोलते हैं जिससे जनता बीजेपी की ओर उम्मीद से देखती है। उनकी बातें तर्कहीन होती हैं,” शर्मा ने कहा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “भूपेश बघेल जेब में झीरम घाटी के सबूत लेकर घूमते थे, अब ये बम लेकर घूम रहे हैं, पर बता नहीं रहे कि उसमें क्या है।”
“इटली से आता है आदेश” – शर्मा
डिप्टी सीएम ने बीजेपी संगठन पर कांग्रेस की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि पार्टी का संगठन लोकतांत्रिक प्रक्रिया से बनता है, जबकि कांग्रेस में कुछ ही लोग बैठकर फैसला लेते हैं।
“हमारे संगठन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और लंबी प्रक्रिया होती है। कांग्रेस में तो बस चार लोग बैठते हैं और इटली से आदेश आता है, वही फाइनल माना जाता है,” विजय शर्मा ने कहा।