chhattisagrhTrending Now

Video : बंदूक लहराकर ग्रामीणों को दी धमकी, कांग्रेस ने किया वीडियो शेयर…

Video : रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से जमीन विवाद को लेकर शख्स ने बंदूक लहराकर ग्रामीणों को धमकी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आरोपी बेखौफ होकर बंदूक लेकर खेत में घूमते हुए ग्रामीणों को धमका रहा है. ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ बंदूक की नोक पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है. यह पूरी घटना कापु थाना क्षेत्र के ग्राम गोलाबुड़ा गाव की है.

 

जानकारी के मुताबिक, मौके पर मौजूद एक किसान ने अपने मोबाइल पर पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. बंदूक रखे शख्स ने किसान को भी धमकी दी. वीडियो में दिख रहा आरोपी का नाम प्रीतपाल सिंह भाटिया, जो जशपुर जिले के पत्थलगांव का निवासी बताया जा रहा है. सामने आया यह वीडियो चार दिन पुराना है. इस मामले में दो दिन पहले थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दी गई थी. लेकिन अबतक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.

 

 

वायरल वीडियो में नजर आ रहा आरोपी हाथ में बंदूक लेकर ग्रामीणों को धमका रहा है. ग्रामीणों ने प्रीतपाल सिंह भाटिया के खिलाफ अपनी जमीन पर डरा-धमकाकर कब्जा करने का आरोप लगाया है. वीडियो में आगे आरोपी शख्स कह रहा है कि जहां तक सफेद चूना है, वहां तक हम जेसीबी चलाएंगे. वह किसान को धमकाते हुए कहता है कि तुम लोग हमारा कुछ नहीं कर पाओगे.

 

कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर सियासत तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर घटना का वीडियो शेयर किया गया है. कांग्रेस ने पोस्ट करते हुए लिखा कि “डबल इंजन सरकार में बुलडोजर जेसीबी ट्रेंड पर है. रायगढ़ के कापू क्षेत्र में जमीन विवाद से जुड़ा यह वीडियो देखिए. ऐसी ही घटनाएं खूनी रंजिश में तब्दील होती हैं. मौके पर ना पटवारी है ना कोई प्रशासनिक अधिकारी ना सुरक्षा. बंदूक की नोक पर धमकी और कब्जा जारी है.”

Share This: