VIDEO : व्हाइट हाउस में ट्रंप-ज़ेलेन्स्की की तीखी झड़प, यूरोप खुलकर यूक्रेन के साथ खड़ा

VIDEO: Sharp clash between Trump and Zelensky in the White House, Europe openly stands with Ukraine
वॉशिंगटन। व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की के बीच कड़ी झड़प हो गई। हालात इतने बिगड़ गए कि ज़ेलेन्स्की को व्हाइट हाउस से बाहर निकाल दिया गया, और प्रस्तावित प्रेस वार्ता रद्द कर दी गई।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान जब ज़ेलेन्स्की ने अमेरिका से और मदद की मांग की, तो ट्रंप ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “आप बहुत बोल चुके…” इतना ही नहीं, अमेरिका के उपराष्ट्रपति वांस ने भी ज़ेलेन्स्की पर तंज कसते हुए कहा, “क्या आपने हमें थैंक्यू कहना जरूरी नहीं समझा?”
यूरोप खुलकर यूक्रेन के समर्थन में आया
व्हाइट हाउस में हुई इस गर्मागर्म झड़प का असर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी देखा गया। यूरोप के कई शीर्ष नेताओं ने सार्वजनिक रूप से ज़ेलेन्स्की के साथ खड़े होने का ऐलान किया। अमेरिका और यूरोप के बीच पहले से मौजूद दरार और गहरी हो गई है।
क्या पुतिन को बनना पड़ेगा मध्यस्थ?
सोशल मीडिया पर इस घटनाक्रम को लेकर नई अटकलें शुरू हो गई हैं। कुछ लोगों का कहना है कि हालात ऐसे बन सकते हैं कि अब पुतिन को ही ट्रंप और ज़ेलेन्स्की के बीच मध्यस्थता करनी पड़े।
भारत बना कूटनीतिक केंद्र, मुक्त व्यापार समझौते की तैयारी
इसी बीच, यूरोप के शीर्ष नेता भारत पहुंचे, जहां उन्होंने यह साफ कर दिया कि वे भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता चाहते हैं और यह इस साल के अंत तक संभव हो सकता है।
इस घटनाक्रम के बाद भारत एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक केंद्र बनता दिख रहा है, जहां वह रूस, अमेरिका और यूरोप के बीच बैलेंसर की भूमिका निभा सकता है।
अब देखना यह होगा कि अमेरिका-यूरोप संबंधों में आई इस दरार का वैश्विक राजनीति पर क्या असर पड़ता है और भारत कैसे अपनी रणनीतिक स्थिति को और मजबूत करता है।