Trending Nowदेश दुनिया

जाल में फंसा किंग कोबरा, अगले ही पल जो हुआ उसे देख बढ़ जाएंगी दिल की धड़कनें!

Viral Video: सांप जिसके नाम भर से ही लोगों के ज़हन में डर बैठ जाता है. सोचिए अगर वो सामने आ जाए तो क्या हालत होगी. इंटरनेट पर यूं तो रोजाना ऐसे कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिसमें सांप और उसकी प्रजातियों के कमाल के और खतरनाक वीडियोज हर किसी की हालत खराब कर देते हैं. सांप की कुछ प्रजातियां ऐसी होती हैं, जो अपनी एक ही फूंकार से किसी को भी मौत की नींद सुला सकता है, बावजूद इसके कुछ लोग सांप को छेड़ते नजर आते हैं और खुद अपने लिए ही मुसीबत खड़ी कर लेते हैं. हाल ही में कोबरा से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स की भी सिट्टी-पिट्टी गुम हो रही है.

यहां देखें वीडिओ

https://www.instagram.com/snake._.world/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e648f334-07b0-4eba-b482-405a1451edd3

हाल ही में तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कोबरा को सांप पकड़ने वाली स्टिक के पास देखा जा सकता है, जिसे देखकर डर के मारे किसी के भी रोंगटे खड़े होना लाजिमी है. इस होश उड़ा देने वाले वीडियो में एक शख्स कोबरा को पकड़ने की कोशिश करता नजर आ रहा है. वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि, कोबरा पकड़ रहा शख्स घर के किसी कोने में खड़ा हुआ है. वीडियो में शख्स को तो नहीं, लेकिन सांप पकड़ने वाली स्टिक में कोबरा को फंसते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो में आगे आप कोबरा को स्नेक कैचर स्टिक से बचते देखा जा सकता है, जो खुद को बचाने की लाख कोशिशे करता दिखाई दे रहा है. वीडियो को देखकर लग रहा है कि, बिना नुकसान पहुंचाए यह शख्स कोबरा को बड़े अच्छे से अपने लेपेटे में लेता नजर आ रहा है. वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि, शख्स इस काम में माहिर है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो पर लाइक, कमेंट्स और शेयर का सिलसिला अभी भी जारी है. वहीं वीडियो देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं.

 

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: