VIDEO BREAKING : रंग लाई संजय राउत की धमकी, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किया बागी विधायक के घर और दुकान में तोड़फोड़

Sanjay Raut’s threat brought color, Shiv Sena workers ransacked the rebel MLA’s house and shop
नई दिल्ली। पुणे में शिवसेना विधायक तानाजी सावंत के कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ की है. इसके अलावा उनके दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई है. उनके ऑफिस और दुकानों की दीवारों पर शिवसैनिकों ने गद्दार भी लिखा है. बता दें कि तानाजी सावंत एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी में हैं.
#WATCH | Shiv Sena workers vandalise office of the party's MLA Tanaji Sawant in Balaji area of Katraj, Pune. Sawant is one of the rebel MLAs from the state and is currently camping in Guwahati, Assam. #MaharashtraPoliticalCrisis pic.twitter.com/LXRSLPxYJC
— ANI (@ANI) June 25, 2022
महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील ने कहा है कि किसी भी शिवसेना विधायक या उनके परिवार की सुरक्षा वापस नहीं ली गई है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी खबरें आ रही हैं तो ये बिलकुल झूठी हैं. उन्होंने कहा कि न तो मुख्यमंत्री और न ही गृह विभाग ने राज्य में किसी विधायक की सुरक्षा के वापस लेने के आदेश नहीं दिए गए हैं.
शिवसेना के सीनियर नेता रामदास कदम पर आज एक्शन लिया जा सकता है. संभावना है कि आज उन्हें शिवसेना की कार्यसमिति से हटा दिया जाएगा. बता दें कि बेटे योगेश कदम विधायक हैं जो एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी में हैं. उधर, रामदास कदम ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है कि क्या वह आज दोपहर 1 बजे शिवसेना द्वारा बुलाई गई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे.
शिवसेना के विधायकों और उनके परिवारों की सुरक्षा लिए जाने के फैसले के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा है कि ये फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गृह मंत्री के आदेश के बाद लिया गया है. उन्होंने कहा कि शिवसेना विधायकों की सुरक्षा बदले की कार्रवाई से ली गई है. उन्होंने कहा कि विधायकों की और उनके परिवारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है.