chhattisagrhTrending Now

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को AIIMS से मिली छुट्टी, सीने में दर्द की शिकायत पर किया गया था भर्ती

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) को एम्स से छुट्टी मिल गई है। एम्स ने आधिकारिक बयान में कहा है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को हृदय संबंधी बीमारियों के कारण नौ मार्च को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स, AIIMS) नई दिल्ली में भर्ती कराया गया था।

बताया गया कि एम्स में चिकित्सा दल द्वारा आवश्यक देखभाल प्राप्त करने के बाद, उनकी स्थिति में संतोषजनक सुधार हुआ और बुधवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई। उन्हें अगले कुछ दिनों तक पर्याप्त आराम करने की सलाह दी गई है।

सीने में दर्द की शिकायत पर किया गया था भर्ती

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बीती शनिवार की रात सीने में दर्द की शिकायत होने पर एम्स में भर्ती कराया गया, जहां हार्ट अटैक की पुष्टि होने पर उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। 73 वर्षीय धनखड़ को स्टेंट डाला गया है। अब उनकी हालत स्थिर है। उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स में जाकर जाना हालचाल

वहीं, रविवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स में जाकर उनका हालचाल जाना। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी उनके स्वास्थ्य का हाल जानने एम्स पहुंचे थे। एम्स के सूत्रों ने बताया कि उपराष्ट्रपति को सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई थी। उन्हें देर रात करीब दो बजे अस्पताल लाया गया। उन्हें एम्स के कार्डियोलाजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती कराया गया।

हृदय की जांच में हुई थी हार्ट अटैक पुष्टि

इसके बाद उनके हृदय की जांच की गई, जिसमें हार्ट अटैक पुष्टि हुई। डाक्टरों का कहना है कि देर न करते हुए फौरन उनकी एंजियोप्लास्टी करने का निर्णय लिया गया। उन्हें स्टेंट डाला गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स के जरिये जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘एम्स जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: