Trending Nowशहर एवं राज्य

पावर कंपनी में जेई इलेक्ट्रिकल के लिये दस्तावेजों का सत्यापन 16 को

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में जूनियर इंजीनियर (जेई-कनिष्ठ अभियंता) इलेक्ट्रिकल की भर्ती के लिये दस्तावेजों का सत्यापन 16 जुलाई 2022 को होगा। इसके लिये 259 उम्मीदवारों को चिन्हित किया गया है।
पॉवर कंपनी में जेई इलेक्ट्रिकल के 209 पदों पर भर्ती होनी है। दस्तावेजों का सत्यापन डगनिया स्थित महाप्रबंधक (मानव संसाधन) कार्यालय में 16 जुलाई को सुबह 9.30 बजे से होगा। चिन्हित उम्मीदवारों को बुलावा पत्र उनके ई-मेल आईडी पर भेजा जा रहा है। इसके अतिरिक्त पॉवर कंपनी की वेबसाइट से भी बुलावा पत्र डाउनलोड करने की सुविधा है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिये पॉवर कंपनी की वेबसाइट www.cspc.co.in का अवलोकन कर सकते हैं।

Share This: