Trending Nowशहर एवं राज्य

आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मैट्रस विश्वविद्यालय द्वारा विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

 

रायपुर। स्वतंत्र भारत के गौरवशाली इतिहास, परम्परा, संस्कृति, और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव का विविध स्तरों पर आयोजन किया जा रहा है। मैट्रस विश्वविद्यालय द्वारा भी इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जा रहे है। इसी संदर्भ में मैट्रस स्कूल ऑफ लाइब्रेरी साइंस विभाग द्वारा रंगोली, स्कैच एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इन प्रतियोगिताओं में सभी विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें भानुप्रिया रायकवार, विद्याभारती ताम्रकार, लोकेश्वरी साहू, ममता बाघमारे का प्रदर्शन सराहनीय रहा। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक  प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो के पी यादव, कुलसचिव  गोकुलानंद पंडा, उपकुलपति डॉ  दीपिका ढांड के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ कल्पना चंद्राकर विभागाध्यक्ष के द्वारा किया गया । विभाग के सहायक प्राध्यापक संजय शाहजित, संध्या शर्मा, रामप्रसाद कुर्रे, लाकेश कुमार साहू का आयोजन में सराहनीय योगदान रहा। यह जानकारी विभागाध्यक्ष डॉ कल्पना चंद्राकर ने दी।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: