Trending Nowशहर एवं राज्य

VANTARA CLEAN CHIT : वंतारा को क्लीन चिट …

VANTARA CLEAN CHIT : Clean chit to Vantara …

नई दिल्ली। गुजरात के जामनगर में स्थित वंतारा (Vantara) पर लगे सभी आरोपों को स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) ने खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जे चेलमेश्वर की अध्यक्षता में बनी SIT ने अपनी जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में जमा करते हुए वंतारा को क्लीन चिट दे दी है।

सुप्रीम कोर्ट में पेश हुई रिपोर्ट

SIT ने शुक्रवार को ही रिपोर्ट अदालत में जमा की थी। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की बेंच, जिसमें जस्टिस पंकज मिथल और जस्टिस पीबी वार्ले शामिल थे, ने रिपोर्ट का अवलोकन किया और इसे रिकॉर्ड्स में शामिल किया। अदालत को बताया गया कि वंतारा ने सभी नियमों और अनुपालनों का पालन किया है और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं पाई गई।

वंतारा पर लगे थे गंभीर आरोप

बता दें कि वंतारा, अनंत अंबानी द्वारा संचालित एक जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर है। इस पर आरोप लगे थे कि एनिमल रेस्क्यू सेंटर चलाने की आड़ में जानवरों—खासकर हाथियों—की तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग की जा रही है। इन आरोपों की गंभीरता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने SIT गठित की थी।

SIT ने दी क्लीन चिट

जांच के दौरान वंतारा ने कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए SIT को पूरा सहयोग दिया। SIT ने अपनी अंतिम रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि वंतारा पर लगे सभी आरोप निराधार हैं और यहां नियमानुसार कार्य हो रहा है।

 

 

Share This: