VADODARA GAMBHIRA BRIDGE COLLAPSE : महिसागर नदी पर गंभीरा पुल का स्लैब ढहा, 10 की मौत, कई वाहन नदी में गिरे

VADODARA GAMBHIRA BRIDGE COLLAPSE : Slab of Gambhira bridge collapsed on Mahisagar river, 10 died, many vehicles fell into the river
वडोदरा, 10 जुलाई 2025। VADODARA GAMBHIRA BRIDGE COLLAPSE गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ जब महिसागर नदी पर स्थित चार दशक पुराने गंभीरा पुल का एक हिस्सा अचानक ढह गया। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोगों को बचा लिया गया। पुल का स्लैब टूटने से एक ट्रक, एक इको वैन और कई बाइकें नदी में जा गिरीं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना सुबह करीब 7:30 बजे हुई। वडोदरा और आनंद जिलों को जोड़ने वाला यह पुल 1985 में बना था और करीब 900 मीटर लंबा है। मौके पर वडोदरा प्रशासन, एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगी हैं।
VADODARA GAMBHIRA BRIDGE COLLAPSE स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि पुल का स्लैब अचानक गिर गया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जांच के आदेश देते हुए तकनीकी विशेषज्ञों को मौके पर भेजा है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पुल का स्लैब दो पिलर के बीच टूटता नजर आता है। इस हादसे ने एक बार फिर मोरबी पुल त्रासदी की दर्दनाक यादें ताजा कर दी हैं, जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए थे।
VADODARA GAMBHIRA BRIDGE COLLAPSE कांग्रेस ने सरकार को घेरा, कहा – ‘गुजरात मॉडल’ की सच्चाई सामने आ गई है। भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण कार्यों के चलते प्रदेश की जनता बार-बार जान गंवा रही है।