BJP LEADERS ATTACK BREAKING : बंगाल के नागराकाटा में बीजेपी MLA और संसद पर हमला

BJP LEADERS ATTACK BREAKING : BJP MLA and Parliament attacked in Nagrakata, Bengal
नागराकाटा, पश्चिम बंगाल। उत्तर बंगाल के नागराकाटा में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए पहुंचे बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू और सिलीगुड़ी विधायक शंकर घोष पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। हमले में दोनों नेता गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के विवरण
सूत्रों के अनुसार, राहत कार्य के दौरान स्थानीय लोग बीजेपी नेताओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए पत्थर फेंकने लगे। इस हमले में सांसद खगेन मुर्मू के सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि विधायक शंकर घोष के मुंह पर चोटें आईं। हमले के दौरान नेताओं की गाड़ी पर भी पथराव किया गया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।
आरोप-प्रत्यारोप
बीजेपी नेताओं ने इस हमले को सत्तारूढ़ टीएमसी की साजिश बताया है। वहीं, स्थानीय लोग दावा कर रहे हैं कि वे बाढ़ राहत में देरी और कमी से नाराज थे। घटना के बाद पूरे इलाके में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है।
पुलिस कार्रवाई
स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ से कई लोग प्रभावित हुए हैं और कई की मौत भी हुई है। राहत और बचाव कार्य के दौरान नागराकाटा समेत अन्य इलाकों में तनावपूर्ण घटनाएं देखने को मिली हैं।