chhattisagrhTrending Now

देशभर में UPI सेवाएं हुई ठप, PhonePe, Paytm और Google Pay पर आउटेज की शिकायत

नई दिल्ली। देशभर में वित्तीय लेन-देन में भारी रुकावट के चलते भारत भर के UPI यूजर्स ने बड़े पैमाने पर UPI आउटेज की शिकायत की है। यूजर्स के अनुसार, PhonePe, Paytm और Google Pay ने बुधवार शाम को काम करना बंद कर दिया। डाउनडिटेक्टर डेटा से यह भी पता चला है कि बुधवार को शाम 7 बजे के बाद 1300 से अधिक लोगों ने UPI आउटेज की शिकायत की।

 

holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: