UP: भारी सुरक्षा के बीच वोटिंग के लिए पहुंचे मंत्री अजय मिश्र टेनी, पत्रकारों के सवालों से बचते दिखे, विजय चिन्ह दिखाते बूथ से रवाना
लखनऊ। यूपी में आज चौथे चरण का चुनाव चल रहा है। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी भारी सुरक्षा के बीच लखीमपुर के बनबीरपुर मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए पहुंचे। उनकी सुरक्षा में भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है। इतने सुरक्षाकर्मी को देखकर वहां मौजूद लोग भी चकित हो गए। पत्रकारों को भी उन तक पहुंचने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
मतदान देने के बाद जब अजय मिश्र बाहर निकल रहे थे तो पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछने की काफी कोशिश की लेकिन उन्होंने किसी का जवाब नहीं दिया। वह सिर्फ विजय चिन्ह दिखाते हुए बूथ से रवाना हो गए।यूपी में 11 बजे तक 22.62 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ जिलों की 59 सीटों पर बुधवार को हो रहे मतदान में पूर्वान्ह 11 बजे तक 22.62 फीसदी मतदान हुआ।
निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे तक बांदा में 23.92 प्रतिशत,फतेहपुर में 22.52 प्रतिशत, हरदोई में 20.13 प्रतिशत, लखीमपुर खीरी में 26.28 प्रतिशत,लखनऊ में 21.41 प्रतिशत, पीलीभीत में 27.44 प्रतिशत,रायबरेली में 21.42 प्रतिशत, सीतापुर में 22.13 प्रतिशत और उन्नाव में 21.36 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। इस बीच मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट के एक मतदान केन्द्र पर हो रहे पुर्नमतदान में सुबह 11 बजे तक 36.38 फीसद वोट पड़ चुके थे।