Trending Nowशहर एवं राज्य

UP Assembly Election 2022: सीएम बघेल ने प्रियंका गांधी वाड्रा से की मुलाकात

नई दिल्ली/रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra)के साथ बैठक की और आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा की. सीएम भूपेश बघेल को यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है. वह पर्यवेक्षक के तौर पर राज्य में कांग्रेस पार्टी और कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय का कार्य देखेंगे. बघेल ने पिछले महीने चार बार उत्तर प्रदेश का दौरा किया और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ गोरखपुर और वाराणसी में रैलियों को संबोधित किया था

बघेल कई बार कर चुके हैं यूपी का दौरा

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सीएम बघेल को कांग्रेस पार्टी की तरफ से कांग्रेस का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया था. जिसके बाद वह बीते एक महीने में चार बार उत्तर प्रदेश का दौरा कर चुके हैं. सीएम बघेल लखीमपुर हिंसा के बाद लखीमपुर खीरी भी गए थे. सीएम बघेल ने प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ गोरखपुर और वाराणसी में रैलियों को संबोधित किया था.

प्रियंका गांधी की लखनऊ यात्रा के एक दिन पहले हुई बैठक

यह बैठक प्रियंका गांधी की लखनऊ यात्रा से एक दिन पहले हुई है. जहां उन्होंने पार्टी की कांग्रेस पार्टी की तरफ से पदयात्रा और प्रगति यात्रा पर चर्चा की. आज शाम भूपेश बघेल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. इस मुलाकात में सीएम छत्तीसगढ़ की राजनीतिक स्थिति और उत्तर प्रदेश के हालात की जानकारी देंगे.

Share This: