Trending Nowशहर एवं राज्य

‘अज्ञात’ लोगों ने जैश के दो कमांडर ढेर किये

‘Unknown’ people killed two Jaish commanders

नई दिल्ली। पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर शाहिद लतीफ, जो पठानकोट बेस पर हमला करने वाले चार आतंकवादियों को साजो-सामान मुहैया कराया था, की सियालकोट में जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध मस्जिद में “अज्ञात ” नकाबपोश बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। लतीफ़ के साथ जैश के एक अन्य शीर्ष कमांडर हाशिम को भी अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर ख़त्म कर दिया है।

दो दिन पहले एमओआईएस और आईएसआई के दोहरे एजेंट, मुल्ला बहाउर उर्फ ​​होर्मुजद उर्फ ​​महाद उर्फ ​​अब्दुल लतीफ की अज्ञात बंदूकधारियों ने पाकिस्तान अधिकृत बलूचिस्तान के केच इलाके में हत्या कर दी थी।

Share This: