chhattisagrhTrending Now

विधायक पुरन्दर मिश्रा की अनूठी पहल, हर महीने के 5 तारीख को करेंगे जनसमस्याओ का निराकरण

रायपुर। उत्तर विधानसभा के अंतर्गत रायपुर जिला कार्यालय एकात्म परिसर में विधायक पुरन्दर मिश्रा ने हर महीने के 5 तारीख को 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनदर्शन लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करने हेतु संबधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करेंगे जिसका प्रारंभ 5 जून को हो गया है। विधायक द्वारा आयोजित जनदर्शन में भारी संख्या में उत्तर विधानसभा लोग उपस्थित रहे। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए विधायक पुरन्दर मिश्रा ने जीत के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव में आप लोगों के अपार स्नेह के कारण ही मुझे रिकार्ड तोड़ मतों से जीत मिली है। उन्होंने आगे कहा कि आप लोगों ने मुझ पर जो विश्वास किया है, उस विश्वास पर खरा उतरना ही मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।

birthday
Share This: