chhattisagrhTrending Now

आज छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, सरगुजा में करेंगे चुनावी सभा

रायपुर। भाजपा प्रचार प्रसार के अंतिम दिन पूरी ताकत झोंकेगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय रेल मंत्री आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. जेपी नड्डा सूरजपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जेपी नड्डा सरगुजा से बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के पक्ष में वोट की अपील करेंगे. वहीं केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव रायपुर में प्रचार प्रसार करेंगे और प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के पक्ष में वोट मांगेंगे.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 राज्यों की 94 सीटों पर 7 मई को वोटिंग होगी. वहीं छत्तीसगढ़ के 7 सीटों में वोट डाले जाएंगे. जिसमें रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे. आज तीसरे चरण के लिए शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकेंगे. प्रदेश में शांतिपूर्वक मतदान के लिए सुरक्षा बलों की 202 कंपनियां बुलाई गई है. तीसरे चरण के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान दल रवाना होंगे.

 

Share This: