UNION BUDGET MARKET : बजट 2025 के बाद शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 700 अंक टूटा

UNION BUDGET MARKET: Big fall in stock market after Budget 2025, Sensex falls by 700 points
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट 2025 के बाद भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। उम्मीद की जा रही थी कि बजट में किए गए बड़े ऐलानों का सकारात्मक असर बाजार पर दिखेगा, लेकिन इसके उलट बाजार में गिरावट देखने को मिली। BSE Sensex और NSE Nifty दोनों ही इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ खुले।
सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अपने पिछले बंद स्तर 77,505.96 की तुलना में गिरकर 77,063.94 पर खुला और शुरुआती कारोबार के कुछ ही मिनटों में 700 अंक से अधिक टूटकर 76,774.05 के स्तर तक आ गया। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी अपने पिछले बंद 23,482.15 की तुलना में गिरकर 23,319 के स्तर पर खुला और देखते ही देखते 220 अंक की गिरावट के साथ 23,239.15 पर पहुंच गया।
बजट वाले दिन बाजार में सुस्ती
शनिवार को पेश हुए आम बजट के दिन भी शेयर बाजार में सुस्ती बनी रही थी। BSE सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ 77,506 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 26.25 अंक की गिरावट के साथ 23,482.15 पर बंद हुआ था। एक्सपर्ट्स का मानना था कि बजट के ऐलानों का असर सोमवार को बाजार में देखने को मिलेगा, लेकिन कमजोर वैश्विक संकेतों और अमेरिकी टैरिफ वॉर की वजह से बाजार में गिरावट आ गई।
ग्लोबल मार्केट पर ‘टैरिफ वॉर’ का असर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने के फैसले से वैश्विक बाजारों में हड़कंप मच गया है। अमेरिकी शेयर बाजार भी इस फैसले से प्रभावित हुआ, जहां डाओ फ्यूचर्स 550 अंक, Dow Jones 337 अंक, S&P 500 30.64 अंक और Nasdaq 54 अंक गिरकर बंद हुए। इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला।
कनाडा की जवाबी कार्रवाई
कनाडा ने अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए 155 अरब डॉलर के अमेरिकी आयात पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इससे पहले 2018 में भी ट्रंप ने यूरोपियन यूनियन (EU) से आयात होने वाले एल्यूमिनियम और स्टील पर टैरिफ लगाया था, जिसके बाद EU ने भी अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगाया था।
1678 शेयर लाल निशान में खुले
सोमवार को कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में 1678 शेयर लाल निशान में खुले, जबकि 875 शेयरों ने ग्रीन जोन में कारोबार की शुरुआत की। 186 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
सोमवार को सबसे ज्यादा गिरावट इन शेयरों में देखने को मिली :
लार्जकैप स्टॉक्स:
L&T (-4.24%)
NTPC (-3.73%)
PowerGrid (-3.60%)
Tata Steel (-3.46%)
Tata Motors (-2.51%)
Reliance (-1.70%)
Adani Ports (-1.42%)
इसके अलावा, SBI, IndusInd Bank, ICICI Bank, HDFC Bank, और Zomato के शेयर भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
मिडकैप स्टॉक्स:
Hindustan Petroleum (-6.34%)
RVNL (-6.28%)
GICRE (-5.80%)
SAIL (-5.22%)
NMDC (-5.13%)
BHEL (-4.43%)
Mazagon Dock (-4.28%)
स्मॉलकैप स्टॉक्स:
BDL (-8.29%)
JWL (-7.06%)
निष्कर्ष
भारतीय शेयर बाजार को बजट 2025 के ऐलानों से जो उम्मीदें थीं, वे फिलहाल पूरी नहीं हो पाईं। इसके विपरीत, अमेरिकी टैरिफ वॉर के चलते वैश्विक बाजारों में आई कमजोरी का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। निवेशकों को फिलहाल सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है, क्योंकि वैश्विक स्तर पर जारी अनिश्चितता बाजार में और अधिक उतार-चढ़ाव ला सकती है।