Trending Nowशहर एवं राज्य

UNIFORM CIVIL CODE : यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड के मुद्दे पर परामर्श प्रक्रिया फिर से शुरू, कांग्रेस ने कहा – राय मांगना मोदी सरकार का एजेंडा

UNIFORM CIVIL CODE: Consultation process resumed on the issue of Uniform Civil Code, Congress said – Modi government’s agenda to seek opinion

नई दिल्ली। 22वें विधि आयोग ने यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड के मुद्दे पर परामर्श प्रक्रिया को एक बार फिर शुरू करने का फ़ैसला किया है. इसके तहत आयोग ने आम लोगों और सरकारी मान्यता प्राप्त धार्मिक संस्थाओं के विचार मांगे हैं.

इस मामले पर कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा है कि ये हैरान करने वाली बात है कि जब 21वें विधि आयोग ने यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड पर निष्कर्ष पेपर छापा था तो आखिर 22वां विधि आयोग क्यों इस पर फिर राय मांग रहा है.

कांग्रेस ने बयान में कहा है,“ विधि आयोग ने अपने प्रेस रिलीज़ में ये साफ़ नहीं किया है कि क्यों दोबारा से इस पर परामर्श किया जा रहा है. सही कारण ये है कि 21वें आयोग ने लंबी समीक्षा के बाद ये पाया था कि यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड की ‘अभी ना ही ज़रूरत है और ना ही वांछित है.’ “ये नरेंद्र मोदी सरकार की उन कोशिशों का हिस्सा है जिसके तहत वह बांटने वाले अपने एजेंडे को जायज़ ठहराना चाहते है.”

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: