
जम्मू। पत्रकारिता की आड़ में एक आतंकी संगठन के लिए काम करने वाले एक संपादक का सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इन आतंकियों में से एक रईस अहमद भट पहले पत्रकारिता करता था और अनंतनाग में वैली न्यूज सर्विस से एक ऑनलाइन पोर्टल चलाता था। अहमद भट के खिलाफ आतंकी घटनाओं से जुड़ी दो स्नढ्ढक्र पहले ही दर्ज की जा चुकी हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने रईस का प्रेस पहचान पत्र जारी किया है। पुलिस ने बताया कि मारे गए दूसरे आतंकवादी की पहचान हिलाल आह राहा के रूप में हुई है, जो बिजबेहरा का रहने वाला था। वह सी कैटेगरी का आतंकी था।