chhattisagrhTrending Now

“सुशासन योजना” के अंतर्गत में केन्द्रीय जेल रायपुर में माली एवं जैविक कृषि प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक सम्पन्न

रायपुर: दिनांक 18 जुलाई 2025 “100 दिवस सुशासन योजना” अन्तर्गत केन्द्रीय जेल रायपुर में निरूद्ध बंदियों के कौशल विकास एवं पुर्नवास की दिशा में सतत् प्रयास किये जा रहे है. इसी अनुक्रम में प्रथम चरण में गौ उत्पाद संबंधी प्रशिक्षण पश्चात् द्वितीय चरण में 03 दिवसीय (16 से 18 जुलाई) माली (गार्डनर) एवं जैविक कृषि प्रशिक्षण का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के सहयोग से किया गया।

उक्त कौशल प्रशिक्षण में कुल 60 बंदियों ने भाग लिया, जिसमें उन्हें जैविक खाद निर्माण, पौधो की देखभाल, मौसमी सब्जियों की खेती, औषधीय पौधो की जानकारी, जल संरक्षण तकनीक एवं हरित वातावरण के निर्माण जैसे सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक विषयों पर प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा दिया गया। साथ ही बंदियों को आधुनिक एवं टिकाऊ कृषि विधियों से अवगत कराया गया।

जेल अधीक्षक श्री योगेश सिंह क्षत्री के द्वारा कार्यक्रम के अंत में कहा कि ‘इस प्रकार के कौशल विकास संबंधी प्रशिक्षण बंदियों मानसिक और सामाजिक उत्थान के साथ-साथ जेल परिसर को भी हरित एवं सुंदर बनाने में सहायक होते है। हमारा उददेश्य बंदियों को दंड के साथ-साथ जीवन जीने की नई राह दिखाना है” आगामी बरणों में अन्य व्यवसायिक प्रशिक्षणों की भी योजना है, जिसमें बंदियों को स्वरोजगार के बेहतर अवसर मिल सके।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बंदियों के व्यक्तित्व विकास तथा उन्हें अपराध से विमुख रखने व सामाजिक रूप से सबल बनाने की दिशा में सराहनीय पहल है। निश्चित ही कृषि विज्ञान केन्द्र, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर का यह सहयोग प्रशंसनीय है।

Share This: