Trending Nowशहर एवं राज्य

नहर में गिरी अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार कार,चालक की बची जान

जांजगीर। जांजगीर जिले में नहरिया बाबा मंदिर के पास बहने वाली बड़ी नहर में एक तेज रफ्तार चार पहिया कार अनियंत्रित होकर जा गिरी,मौके पर मौजूद एक युवक ने साहस का परिचय देते हुए कार का कांच तोड़कर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।
कार चालक श्याम लाल राठौर मूल रुप से कोरबा का रहने वाला है जो जांजगीर से कोरबा आने के लिए निकला हुआ था। चालक जैसे ही नहर के पास पहुंचा वैसे ही कार से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद कार सीधे नहर में जा गिरी।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई इस बीच अनीश शर्मा नामक युवक ने तत्परता दिखाई और चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। बताया जा रहा है,कि चालक भूतपूर्व सैनिक है और एसईसीएल में सुरक्षाकर्मी के रुप में काम करता है। नहर में इससे पहले भी कई वाहन हादसे का शिकार हो चुकी है लिहाजा लोग नगर पालिका से नहर के रेलिंग की उंचाई बढ़ाने की मांग कर रहे है।

Share This: