UDIT RAJ STATEMENT : SC/ST को भेजना था, शुभांशु क्यों गए? – उदित राज का विवादित बयान

UDIT RAJ STATEMENT : He had to be sent to SC/ST, why did Shubhanshu go ? – Udit Raj’s controversial statement
रायपुर। भारत के लाल शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से मिशन पूरा कर सुरक्षित लौट आए हैं। पूरा देश उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व जता रहा है, लेकिन कांग्रेस नेता उदित राज के बयान ने इस जश्न के बीच सियासी मिर्च-मसाला डाल दिया है।
ANI से बात करते हुए उदित राज ने कहा, “मैं शुभांशु को बधाई देता हूं, लेकिन इस मिशन के लिए किसी SC, ST या OBC व्यक्ति को भेजा जाना चाहिए था। नासा ने कोई परीक्षा लेकर उनका चयन नहीं किया था। इसलिए मुझे लगता है कि उनकी जगह दलित या पिछड़े समाज का कोई शख्स जाना चाहिए था।”
उन्होंने यह भी कहा कि जब राकेश शर्मा गए थे, उस वक्त इन वर्गों के लोग उतने पढ़े-लिखे नहीं थे, लेकिन आज हालात बदल चुके हैं। यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और देशभर में इस पर बहस छिड़ गई है।
Axiom-4 मिशन में क्या था खास?
शुभांशु शुक्ला Axiom-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष में गए थे, जिसमें उन्होंने 7 भारतीय वैज्ञानिक प्रयोग किए। उनके साथ अंतरिक्ष में हंगरी, पोलैंड और अमेरिका के यात्री भी शामिल थे। इस मिशन का नेतृत्व NASA की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन ने किया।