UDAY BHANU CHIB : युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब का छत्तीसगढ़ दौरा, युवाओं के साथ करेंगे संवाद

UDAY BHANU CHIB : Youth Congress National President Uday Bhanu Chib will visit Chhattisgarh, will interact with the youth
रायपुर, 4 मई 2025। UDAY BHANU CHIB भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब 6 मई 2025 को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आएंगे। इस दौरान वे रायपुर, बिलासपुर और महासमुंद जिलों में युवाओं से सीधे संवाद करेंगे और कई जन-जागरूकता अभियानों में भाग लेंगे।
प्रवास का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है –
UDAY BHANU CHIB सुबह 8:25 बजे: रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर आगमन, युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट
सुबह 9:30 बजे: रायपुर से बिलाईगढ़ (जिला सरगुजा) के लिए प्रस्थान
दोपहर 1:00 बजे: बिलाईगढ़ में “जाति जनगणना हेतु आभार राहुल जी” कार्यक्रम में सहभागिता
दोपहर 3:00 बजे: भोजन हेतु विश्राम
दोपहर 4:00 बजे: महासमुंद के लिए प्रस्थान
शाम 6:00 बजे: महासमुंद में युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित
UDAY BHANU CHIB “नशा नहीं रोजगार चाहिए, बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ” विषय पर युवा आक्रोश मशाल रैली में भागीदारी
रात 8:00 बजे: महासमुंद से रायपुर वापसी
रात्रि 9:00 बजे: रायपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान
UDAY BHANU CHIB प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यालय के अनुसार, इस प्रवास का उद्देश्य युवाओं की समस्याओं पर संवाद, रोजगार की मांग, तथा जाति जनगणना जैसे सामाजिक मुद्दों पर समर्थन जुटाना है।