Trending Nowशहर एवं राज्य

UCC IMPLEMENTED IN UK : उत्तराखंड बना समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य, जानिए क्या होंगे प्रमुख बदलाव ?

UCC IMPLEMENTED IN UK: Uttarakhand becomes the first state to implement Uniform Civil Code, know what will be the major changes?

देहरादून। उत्तराखंड में आज से समान नागरिक संहिता (UCC) लागू हो गई है, जिससे यह कानून लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस ऐतिहासिक कदम की घोषणा करते हुए बताया कि UCC के तहत राज्य में लिंग, जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव खत्म होगा।

चुनावी वादे को निभाया

सीएम धामी ने कहा, “2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने प्रदेशवासियों से वादा किया था कि हमारी सरकार UCC लागू करेगी। आज हमने यह वादा पूरा कर दिया है। सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और कानून लागू हो गया है।”

UCC पोर्टल का शुभारंभ

मुख्यमंत्री धामी ने आज दोपहर 12:30 बजे सचिवालय में UCC पोर्टल का शुभारंभ किया। इस पोर्टल के जरिए विवाह, तलाक, विरासत और अन्य संबंधित मामलों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकेगा। पोर्टल के माध्यम से तीन-स्तरीय पंजीकरण प्रणाली शुरू की गई है। इंटरनेट की अनुपलब्धता के मामलों में CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) के जरिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा।

क्या होंगे प्रमुख बदलाव?

विवाह और तलाक : तलाक लेने के लिए अब कोर्ट की मंजूरी जरूरी होगी।

लिव-इन संबंध : लिव-इन में रहने वालों को 1 महीने के भीतर पंजीकरण करवाना होगा।

विरासत और उत्तराधिकार : उत्तराधिकार के मामलों में गवाह की आवश्यकता होगी।

60 दिनों में सूचना देना अनिवार्य : वैवाहिक संबंध समाप्त होने पर पोर्टल पर सूचना देनी होगी।

हलाला और बहुविवाह पर रोक

UCC लागू होने के बाद राज्य में हलाला और बहुविवाह जैसी प्रथाएं समाप्त हो जाएंगी। यह कानून अनुसूचित जनजातियों और संरक्षित वर्गों को छोड़कर सभी नागरिकों पर समान रूप से लागू होगा।

बीजेपी शासित राज्यों में UCC का विस्तार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में कहा था कि बीजेपी शासित राज्यों में चरणबद्ध तरीके से समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी। उत्तराखंड में UCC लागू होने के बाद इसे अन्य राज्यों में भी लाने की संभावना जताई जा रही है।

 

 

 

 

 

 

 

Share This: