chhattisagrhTrending Now

पिछले 18 दिनों में इस जिले में दो बच्चों का अपहरण, पुलिस ने महिला आरोपी को किया गिरफ्तार

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले में 18 दिन की एक बच्ची का अपहरण हो गया। बताया जा रहा है कि नवजात को एक महिला घर से उठाकर ले गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले। पिछले 18 दिनों में जिले में दूसरे बच्चे को अगवा करने की वारदात है। मामला बचेली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, रेलवे कॉलोनी के गंगूपारा में रहने वाली महिला छोटी बुधवार को अपनी बेटी को घर में सुलाकर पानी भरने के लिए गई थी। जब लौटी तो बेटी नहीं मिली। इसके बाद उसने आसपास के लोगों को सूचना दी। वहीं पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। SP गौरव राय ने बताया कि, जांच में एक महिला ईशु का नाम सामने आया था। इससे पहले भी महिला छोटी के घर ईशु पहुंची थी और बच्ची उसे सौंपने की बात कही थी। जगदलपुर में पुलिस की टीम ने महिला को पकड़ लिया है। बच्ची को बरामद कर लिया है।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: