chhattisagrhTrending Now

कवासी लखमा के बयान पर TS सिंहदेव की प्रतिक्रिया, कहा – मुझे नहीं मालूम उन्होंने क्या है लेकिन जो भी बोले है सोच समझकर कहा होगा

रायपुर। कांग्रेस नेता TS​ सिंहदेव ने कवासी लखमा के बयान पर प्रति​क्रिया देते हुए कहा कि मुझे नहीं मालूम कवासी लखमा ने क्या कहा? लखमा में ज्ञान है, सोच समझकर कहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जांच में जो तथ्य सामने आए उसे स्वीकार करें।

 

दिल्ली दौरे से लौटे दीपक बैज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब—जब चुनाव नजदीक आता है तब-तब ईडी की टीम कार्रवाई करती है। भाजपा को नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में हार का डर है, इसलिए ईडी के माध्यम से कांग्रेस नेताओं को डराया जा रहा है। वहीं, इस दौरान दीपक बैज ने कांग्रेस जिला अध्यक्षों की की सूची को लेकर कहा कि कांग्रेस जिलाध्यक्षों के लिए सहमति बन गई है और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने भी इसको ​हरी झंडी दे दी है। पार्टी के प्रति समर्पित रहने वालों को मौका दे रहे हैं। जिला अध्यक्षों की सूची जनवरी में आएगी

दरअसल, कवासी लखमा ने मीडिया से कहा था कि ये छापेमार कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। विधानसभा में मैंने अपने सवालों के माध्यम से सरकार को घेरने का प्रयास किया, जिसके कारण मेरे घर पर छापेमार कार्रवाई की गई है।

उन्होंने आगे कहा कि मैं अनपढ़ हूं, जिसका फायदा अधिकारियों ने उठाया है। अधिकारियों ने गड़बड़ी की है। मुझको अंधेरे में रखा गया मुझे इस घोटाले के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मेरे से संपत्ति की जानकारी मांगी गई है जिसके लिए मैंने समय मांगा है। मांगी गई सभी जानकारी दूंगा।

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: