TS SINGHDEV STATEMENT : टीएस सिंहदेव का अमित शाह पर तंज, बी सुदर्शन रेड्डी फैसले का किया समर्थन

TS SINGHDEV STATEMENT: TS Singhdev takes a dig at Amit Shah, supports B Sudarshan Reddy decision
रायपुर/सरगुजा। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान की कड़ी निंदा की है। सिंहदेव ने कहा कि बी सुदर्शन रेड्डी जैसे परिपक्व और न्यायिक अनुभव वाले व्यक्तित्व के फैसले पर सवाल उठाना अनुचित है।
टीएस सिंहदेव ने विशेष रूप से 2000 के दशक में छत्तीसगढ़ में चली सलवा जुडूम मुहिम का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को हथियार देकर नक्सलियों के खिलाफ ढाल बनाने की प्रक्रिया सही नहीं थी और इस पर बी सुदर्शन रेड्डी का फैसला पूरी तरह न्यायोचित था। सिंहदेव ने अमित शाह के उस बयान पर दुख व्यक्त किया जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर यह निर्णय नहीं आता तो नक्सलवाद 2020 में खत्म हो जाता।
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि कानून के जानकार और अनुभवी नेता होने के बावजूद इस तरह की टिप्पणी शोभा नहीं देती। उन्होंने स्पष्ट किया कि नक्सलवाद के खिलाफ केंद्र और राज्य दोनों में लगातार कार्रवाई होती रही है, लेकिन आम नागरिकों को हथियार देना किसी भी तरह से उचित नहीं था।
टीएस सिंहदेव ने जोर देकर कहा कि उपराष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे न्यायिक अनुभव वाले उम्मीदवार के व्यक्तित्व और गरिमा के विपरीत बयान देना अनुचित और अस्वीकार्य है।