
नई दिल्ली। इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर खुद को दुनिया का ‘सबसे बड़ा पीसमेकर’ साबित करने में जुट गए हैं। बुधवार को उन्होंने दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध (सैन्य संघर्ष) रुकवाया था।
ट्रंप ने कहा, “मैंने युद्ध रुकवाया। मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं। पीएम मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं। मैंने उनसे कल रात बात की। हम भारत के साथ एक व्यापार समझौता करेंगे।”
‘भारत-पाकिस्तान मध्यस्थता में अमेरिका को कोई रोल नहीं’
हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर ट्रंप से बातचीत में स्पष्ट किया था कि भारत किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा। भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए दोनों देशों के बीच सीधी बातचीत हुई थी। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि मोदी ने ट्रंप से कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ स्तर पर बातचीत हुई थी, जिसमें दोनों देशों ने संघर्ष विराम पर सहमति जताई थी।
ट्रंप और पीएम मोदी के बीच लगभग 35 मिनट की बातचीत हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। ट्रंप ने कहा कि वह जल्द ही भारत के साथ एक व्यापार समझौता करने की उम्मीद कर रहे हैं।