Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ में 7 DSP का हुआ ट्रांसफर…देखिए ट्रांसफर सूची

रायपुर। राज्य में 7 DSP का ट्रांसफर हुआ है. जारी सूची में फरहान कुरैशी, संजय दिनकर, बनार्ड कुजूर, सपन चौधरी, विक्रांत राही, अजितेश सिंह और अकिक खोखर का नाम शामिल है. सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में चल रही खबर को लिया संज्ञान में : ट्वीट कर लिखा- सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे सहायक प्राध्यापक परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को पुलिस सत्यापन पूर्ण न हो पाने के कारण कुछ लोगों को नियुक्ति न मिल पाने की जानकारी मिली है। मैंने विभागीय अधिकारियों को शीघ्र सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण कर नियुक्ति कराने के निर्देश दिए हैं।

देखिए सूची –

 

Share This: