TRANSFER LIST BREAKING : बदले गए 20 IAS, 24 IPS और 15 IFS अफसर .. लगातार प्रशासनिक सर्जरी में जुटी प्रदेश कांग्रेस सरकार
TRANSFER LIST BREAKING: Changed 20 IAS, 24 IPS and 15 IFS officers .. State Congress government engaged in continuous administrative surgery
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है. प्रदेश की गहलोत सरकार ने एक बार फिर से कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (SP) को बड़े पैमाने पर इधर से उधर किया है. इस बार वन अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. इसके साथ ही सरकार ने नए संभाग आयुक्त भी नियुक्त किए हैं. व्यापक पैमाने पर अधिकारियों को इधर से उधर किए जाने से हड़कंप की स्थिति है. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार लगातार प्रशासनिक सर्जरी करने में जुटे हैं. 19 नए जिलों और 3 नए संभाग की अधिसूचना जारी होने के बाद पहली बार अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.
राजस्थान में पिछले दिनों भी बड़े पैमाने पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया था. इसके बाद प्रदेश सरकार के कार्मिक विभाग ने सोमवार देर रात को आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है. राजस्थान में 19 नए जिलों के गठन के बाद पहली बार इतने बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. गहलोत सरकार की ओर से किए जा रहे तबादले को विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में राजनीतिक दलों के साथ ही प्रशासनिक अमला भी तैयारियों में जुटा है.
IAS के तबादले –
IAS अल्पा चौधरी को लगाया सचिव, राजस्थान आवास मंडल, जयपुर
IAS पूजा कुमारी पार्थ को लगाया जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, सांचोर
IAS अंजलि राजोरिया को लगाया जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, गंगापुर सिटी
IAS सीता राम जाट को लगाया जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, डीडवाना-कुचामन
IAS शरद मेहरा को लगाया जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, डीग
IAS ओमप्रकाश बैरवा को लगाया जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, खैरथल
IAS जसमीत सिंह संधू को लगाया जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, फलौदी
IAS प्रताप सिंह को लगाया जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, सलुम्बर
IAS डॉ. मंजू को लगाया जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, शाहपुरा
IAS रोहिताश सिंह तोमर को लगाया जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, ब्यावर
IAS अर्तिका शुक्ला को लगाया जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, दूदू
IPS के तबादले –
पाली रेंज में IG राघवेंद्र सुहासा, बांसवाड़ा रेंज में IG एस. परिमाला और सीकर रेंज में IG सत्येंद्र सिंह की तैनाती
18 जिलों में पुलिस अधीक्षक के ट्रांसफर
सीकर जिले में परिस देशमुख नए पुलिस अधीक्षक
भिवाड़ी में करण शर्मा नए पुलिस अधीक्षक
श्रीगंगानगर में विकास शर्मा नए पुलिस अधीक्षक
IFS के तबादले –
डॉ. चंदा राम मीणा को मुख्य वन संरक्षक, बांसवाड़ा लगाया
राम करन खेरवा को मुख्य वन संरक्षक, सीकर लगाया
हनुमान राम को मुख्य वन संरक्षक, बीकानेर लगाया
सुनील को वन संरक्षक, पाली लगाया
सुपांग शशी को उप वन संरक्षक, आयोजना कार्यालय (हॉफ), जयपुर लगाया
संग्राम सिंह कटियार को उप वन संरक्षक, वन्यजीव, जयपुर लगाया,
गणेश कुमार वर्मा को उप वन संरक्षक, भरतपुर लगाया
अजय चित्तौड़ा को उप वन संरक्षक, उदयपुर (उत्तर) लगाया
राजेन्द्र कुमार हुड्डा को उप वन संरक्षक, नीमकाथाना लगाया
मुकेश सैनी को उप वन संरक्षक, सलूम्बर लगाया
अजीत उचोई को उप वन संरक्षक, प्रादेशिक, जोधपुर लगाया
वेंकदोथ केतन कुमार को उप वन संरक्षक, प्रादेशिक, जयपुर लगाया
सुरेश कुमार आबुसरिया को उप वन संरक्षक, अनूपगढ लगाया
पवार सागर पोपट को उप वन संरक्षक, वन्यजीव, जयपुर (ग्रामीण) लगाया
अभिमन्यु सहारण को उप वन संरक्षक, अजमेर लगाया
बेगा राम जाट को मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, जोधपुर का अतिरिक्त कार्यभार
सुनील को मुख्य वन संरक्षक, पाली का अतिरिक्त कार्यभार