TRANSFER IN CG HEALTH DEPARTMENT : मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, वार्ड आया, वार्ड ब्वाय और भृतय समेत कुल 99 कर्मचारियों का तबादला

TRANSFER IN CG HEALTH DEPARTMENT: A total of 99 employees, including Medical Lab Technologist, Ward Aaya, Ward Boy and Bhritai, transferred
रायपुर। राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बड़ी संख्या में लैब टेक्नोलॉजिस्ट समेत कर्मचारियों का ट्रांसफर किया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव राजेंद्र सिंह गौर ने लिस्ट जारी कर दी गई हैं। जारी लिस्ट के अनुसार मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, वार्ड आया, वार्ड ब्वाय और भृतय समेत कुल 99 कर्मचारियों को इधर से उधर किया गया है।
देखें पूरी लिस्ट –