
TRANSFER BREAKING: State government transferred 9 IAS officers
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार लगातार प्रशासनिक फेरबदल कर रही है. इसी कड़ी में सरकार ने मंगलवार (20 अगस्त) को देर रात को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के नौ अफसरों के ट्रांसफर आर्डर जारी किए हैं. मध्य प्रदेश में लंबे समय से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पद पर रहे 1993 बैच के आईएएस अधिकारी अनुपम राजन की राज्य सरकार में वापसी हुई है, उन्हें फील्ड की पोस्टिंग देकर उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.
अनुपम राजन की जगह सुखवीर सिंह को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है, जो अब तक उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण के प्रमुख सचिव के रूप में तैनात थे. वहीं दूसरा बड़ा बदलाव सीबी चक्रवर्ती का किया गया है, उन्हें मेट्रो प्रोजेक्ट से हटा दिया गया है. अब उन्हें खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग के आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट से प्रमुख सचिव अमित राठौर को नई जिम्मेदारी देते हुए वित्त विभाग का नया प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है.
इन अधिकारियों का हुआ तबादला –
इसके अलावा मंडी बोर्ड के आयुक्त श्रीमन शुक्ला को शहडोल कमिश्नर का पदभार सौंपा गया है. खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आयुक्त रवीन्द्र सिंह को मंत्रालय में सचिव बनाया गया है. वहीं एस कृष्ण चैतन्य को मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल का प्रबंध संचालक गया है. इससे पहले वह मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोजगार गारंटी परिषद की जिम्मेदारी निभा रहे थे.
अवि प्रसाद को रोजगार गारंटी परिषद का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया है. ऋषि गर्ग को उप सचिव कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग के पद से हटाते हुए राज्य योजना आयोग का सदस्य सचिव और आर्थिक और सांख्यिकी आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. बता दें इससे पहले 10 अगस्त को भी देर रात एक तबादला सूची आई थी. जिसमें 47 आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये गए थे.