
68 officers transferred including 21 IAS, read the list of names
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्य सचिव वीके जंजुआ के पदभार ग्रहण करने के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. गुरुवार देर शाम जारी किए गए आदेश में 21 IAS समेत 68 अफसरों का तबादला कर दिया गया है. बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 21 IAS और 47 PCS अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया गया है. IAS अधिकारियों में सुमेर सिंह गुर्जर को सचिव, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास के अलावा रूपनगर संभाग का आयुक्त बनाया गया है. वहीं कुमार अमित को पंजाब लघु उद्योग निर्यात निगम के प्रबंध निदेशक के अलावा मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव के रूप में तैनात किया गया है. बलदीप कौर को मानसा का उपायुक्त नियुक्त किया गया है.
बता दें कि जालंधर के DC घनश्याम थोरी को बदल दिया गया है. उनकी जगह पर मानसा में तैनात DC जसप्रीत सिंह को लाया गया है. थोरी अब फूड सप्लाई डिपार्टमेंट के डायरेक्टर बनाए गए हैं. मानसा में जसप्रीत सिंह की जगह पर बलदीप कौर को DC बना दिया गया है.
श्रमायुक्त अरुण सेखरी को आयुक्त पटियाला संभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि अभिनव को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में तैनात किया गया है. IAS अधिकारियों के अलावा जसबीर सिंह, अमित बाम्बी, मंदीप कौर, रजत ओबेरॉय समेत 47 पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है.
बता दें कि 5 जुलाई मंगलवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए अनिरुद्ध तिवारी को सीएस पद से हटा दिया. उनकी जगह विजय कुमार जंजुआ को मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. वहीं अनिरुद्ध तिवारी को महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान का महानिदेशक बनाया गया है. 1990 बैच के IAS ऑफिसर अनिरुद्ध तिवारी पिछले साल सितंबर में शीर्ष नौकरशाही पद के लिए चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा चुने गए थे.
जंजुआ ने पंजाब के विभिन्न विभागों में किया काम –
अगर विजय कुमार जंजुआ की बात करें, तो उन्होंने पंजाब के विभिन्न विभागों में काम किया, जिनमें ग्रामीण विकास, उद्योग, श्रम, पशुपालन शामिल हैं. उन्होंने केंद्र में 3 साल तक औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग में उद्योग निदेशक के रूप में भी काम किया. आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने मंगलवार रात को अचानक अनिरुद्ध तिवारी को इस कुर्सी से हटा दिया. हालांकि उसके लिए उनसे सीनियर 6 IAS अफसरों को नजरअंदाज कर यह फैसला लिया गया था.
1989 बैच के IAS ऑफिसर हैं वीके जंजुआ –
पंजाब के नए चीफ सेक्रेटरी वीके जंजुआ 1989 बैच के IAS अधिकारी हैं. इस वक्त वह जेल और इलेक्शन के स्पेशल चीफ सेक्रेटरी थे. उन्होंने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ से B-Tech में डिग्री हासिल की है. एक साल उन्होंने मोहाली स्थित सेमी कंडक्टर कांप्लैक्स (SCL) में भी काम किया. फिर स्पेस एजेंसियों के लिए कंप्यूटर चिप्स डिजाइन करने वाले भारत सरकार के एंटरप्राइजेज में भी काम किया. वह केंद्र सरकार में भारतीय दूरसंचार सेवा में भी बतौर इंजीनियर काम कर चुके हैं.