Trending Nowशहर एवं राज्य

TRANSFER BREAKING : 16 IPS अफसरों के तबादले, EOW के आईजी भी बदले ..

TRANSFER BREAKING: 16 IPS officers transferred, EOW IG also changed..

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दो और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अफसरों का तबादला किया है. जिन अफसरों का तबादला किया गया है, उनमें 2005 बैच के आईपीएस अखिलेश कुमार और 2010 बैच के आईपीएस वैभव कृष्णा शामिल हैं. इससे पहले सरकार ने 16 आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे, जिसमें लखनऊ व प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर शामिल थे.

अखिलेश बने आईजी ईओडब्ल्यू –

योगी सरकार ने वर्ष 2005 बैच के आईपीएस अखिलेश कुमार को आर्थिक अपराध अनुसंधान (ईओडब्ल्यू) का आईजी बनाया है. इससे पहले अखिलेश आईजी आजमगढ़ रेंज थे. इसके अलावा लंबे समय से साइड पोस्टिंग में चल रहे 2010 बैच के आईपीएस वैभव कृष्णा को योगी सरकार ने आजमगढ़ का डीआईजी रेंज बनाया है. वैभव कृष्णा को अखिलेश कुमार की जगह पर भेजा गया है.

योगी सरकार ने किए थे 16 आईपीएस के तबादले –

इससे पहले योगी सरकार ने 16 आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे, जिसमें लखनऊ के पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर को हटाकर लखनऊ जोन का एडीजी बनाया था. वहीं एडीजी जोन लखनऊ अमरेंद्र सिंह सेंगर को पुलिस कमिश्नर लखनऊ बनाया था.

रमित शर्मा बने एडीजी बरेली –

पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा को एडीजी बरेली जोन बनाया गया था. वहीं तरुण गाबा को प्रयागराज का नया कमिश्नर बनाया गया. इनके अलावा रामपुर एसपी के तौर पर विद्या सागर मिश्रा को तैनाती दी गई थी.

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: