TRANSFER BREAKING : 16 IAS और दो दर्जन से अधिक HCS अधिकारियों का तबादला, 7 जिलों को मिले नए DC

TRANSFER BREAKING: 16 IAS and more than two dozen HCS officers transferred, 7 districts get new DCs
हरियाणा सरकार ने शनिवार को बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। जिसमें 16 आईएएस और दो दर्जन से अधिक एचसीएस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है। वहीं, राज्य के सात जिलों को नये उपायुक्त (DC) मिल गए हैं। राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक, सुशील सारवान को पंचकुला का नया DC बनाया गया है। उन्हें प्रियंका सोनी की जगह पर बैठाया गया है जबकि प्रियंका सोनी को चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान के निदेशक और विशेष सचिव के रूप में तैनात किया गया है।
इधर, मनोज कुमार को यमुनानगर का डीसी नियुक्त किया गया है, जबकि मंदीप कौर को चरखी दादरी का DC बनाया गया है। इसके अलावा मनोज कुमार-II को सोनीपत का डीसी नियुक्त किया गया। राहुल हुडा को रेवाडी का डीसी, मोहम्मद इमरान रजा को जींद का डीसी और प्रशांत पंवार को फतेहाबाद का डीसी नियुक्त किया गया है।
मई में भी हुआ था बड़ा फेरबदल
इससे पहले हरियाणा में मई में तत्काल प्रभाव से सात आईएएस और 35 एचसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था। उस वक्त जिन आईएएस अधिकारियों को बदला गया था उनमें विकास और पंचायत के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) अनिल मलिक भी शामिल थे। जिन्हें एक सरकारी आदेश के अनुसार, अपने वर्तमान कर्तव्यों के अलावा, युवा अधिकारिता और उद्यमिता विभाग के एसीएस के रूप में तैनात किया गया था। मलिक ने 2001-बैच के अधिकारी विजय सिंह दहिया की जगह ली थी, जो भ्रष्टाचार के मामले में जांच का सामना कर रहे थे।