Trending Nowदेश दुनिया

TRANSFER BREAKING : 15 आईपीएस अफसरों का तबादला, 3 आईजी, 6 डीआईजी और 6 एसपी रैंक अफसर का नाम शामिल

 

15 IPS officers transferred, 3 IG, 6 DIG and 6 SP rank officers included

उत्तरप्रदेश। प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए प्रदेश में 15 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. इसमें 3 आईजी, 6 डीआईजी और 6 एसपी रैंक के ऑफिसर के तबादले किए गए हैं.

उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से जो तबादला सूची जारी हुई है, उसके मुताबिक विपिन कुमार मिश्रा डीआईजी चित्रकूट धाम बनाए गए हैं. एसके भगत को आईजी भवन एवं कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. राकेश प्रकाश सिंह मिर्जापुर के नए डीआईजी होंगे, सुशील भूले एसपी सीतापुर बनाए गए हैं. अविनाश पांडे एसपी मऊ, आरके भारद्वाज डीआईजी बस्ती बने हैं.

राजेश मोदक आईजी सीबीसीआईडी की जिम्मेदारी संभालेंगे. अमरेंद्र प्रसाद सिंह डीआईजी अयोध्या बने हैं. कवीन्द्र प्रताप सिंह आईजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ से संबंध कर दिए गए हैं. एसबी सिंह एसपी सोनभद्र, अमित कुमार आनंद एसपी सिद्धार्थनगर, सूर्यकांत त्रिपाठी एसपी वाराणसी ग्रामीण, अमित वर्मा डीआईजी एसआईटी मुख्यालय लखनऊ, सोमेन वर्मा एसपी सुल्तानपुर, सुभाष चंद दुबे डीआईजी ट्रैफिक निदेशालय लखनऊ की जिम्मेदारी संभालेंगे.

Share This: