Trending Nowशहर एवं राज्य

TRAIN CANCLE BREAKING : रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, रेलवे ने ऐन मौके पर रद्द की कई ट्रैन …

TRAIN CANCLE BREAKING: Increased trouble for railway passengers, Railways canceled many trains at the last moment …

डेस्क। भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं का भरपूर ख्याल रखता है और अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता रहता है. इसी कड़ी में रेलवे प्रशासन द्वारा गोरखपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर वॉशेबल एप्रन का मरम्मत कार्य होना है. इसके चलते इस रूट से गुजरने वाली 8 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है, वहीं कई ट्रेनों को बदले हुए रूप से चलाने का फैसला किया गया है.

इसके अलावा कुछ ट्रेनों का शार्ट ओरिजिनेशन और शॉर्ट टर्मीनेशन भी किया गया है. इस दौरान अगर आपको इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों में सफर करना है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. हम यहां पर उन सभी ट्रेनों की जानकारी दे रहे हैं जो प्रभावित रहेंगी.

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल –

>गोरखपुर से 01 से 15 दिसम्बर, 2022 तक चलने वाली गाड़ी संख्या 05425 गोरखपुर-अयोध्या विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

>अयोध्या से 01 से 15 दिसम्बर, 2022 तक चलने वाली गाड़ी संख्या 05426 अयोध्या -गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

>गोरखपुर से 01 से 15 दिसम्बर, 2022 तक चलने वाली गाड़ी संख्या 05447 गोरखपुर-गोण्डा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

>गोण्डा से 01 से 15 दिसम्बर, 2022 तक चलने वाली गाड़ी संख्या 05448 गोण्डा-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

>छपरा से 01 से 15 दिसम्बर, 2022 तक चलने वाली गाड़ी संख्या 05155 छपरा-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

>गोरखपुर से 02 से 16 दिसम्बर, 2022 तक चलने वाली गाड़ी संख्या 05156 गोरखपुर-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

>बनारस से 05 से 14 दिसम्बर, 2022 तक चलने वाली गाड़ी संख्या 12538 बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

>मुजफ्फरपुर से 05 से 14 दिसम्बर, 2022 तक चलने वाली गाड़ी संख्या 12537 मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

Share This: