Trending Nowदेश दुनिया

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, ये रास्ते रहेंगे बंद

नई दिल्ली: 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस की रिहर्सल परेड के मद्देनजर गाजियाबाद पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए इन तैयारियों के बारे में जानकारी दी। ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों का रूट डायवर्ट रहेगा। एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि 23 जनवरी को रिहर्सल परेड के चलते रूट डायवर्ट किया गया है ताकि परेड में शामिल होने आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इस बाबत शनिवार रात 10 बजे से रविवार दोपहर डेढ़ बजे तक दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही 26 जनवरी को मुख्य परेड के मद्देनजर 25 जनवरी की रात 10 बजे से 26 जनवरी की दोपहर 1:30 बजे तक भी डायवर्जन प्लान जारी रहेगा। Also Read – दिल्ली में जनवरी की बारिश ने तोडा रिकॉर्ड, 32 सालों बाद सबसे अधिक बरसे बादल ट्रैफिक पुलिस ने सलाह दी है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। यह रहेगा वाहन रूट प्लान – एनएच-9 व 24 से यूपी गेट होते हुए सभी प्रकार के भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। – डाबर तिराहे से महाराजपुर होते हुए सभी प्रकार के भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। – मोहननगर से सीमापुरी होते हुए सभी प्रकार के भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। – भोपुरा बॉर्डर से होते हुए सभी प्रकार के भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। – लोनी बॉर्डर से होते हुए सभी प्रकार के भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

Share This: