शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज, हंगामे के पूरे आसार, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
रायपुर।छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 2 जनवरी से शुरू हो गया है। सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं। इसके लिए बीजेपी ने विधानसभा को पहले ही सूचना भेज दी है। वैसे इस बार बीजेपी कर्मचारियों के नियमितिकरण समेत आरक्षण, धान खरीदी और कानून व्यवस्था के साथ पीएम आवास के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी।पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने आज शराबबंदी, बेरोजगारी के मुद्दे, कालातीत दवाई खरीदी, शराब की बिक्री से मुनाफा, मेडिकल कॉलेजों के अलावा शासकीय महाविद्यालयो में रिक्त पदों पर भर्ती, फर्जी जाती प्रमाण पत्र से नर्सिंग महाविद्यालयो में नौकरी करने वालों पर कार्यवाही की जानकारी, स्वास्थ्य विभाग में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण, मितानिनों के मानदेय, बेरोजगारी भत्ता, राज्य में फूड पार्कों की स्थापना, जमीन अधिग्रहण व बजट स्वीकृति की जानकारी, गर्भवती माताओं व नवजात शिशुओं की मौत की जानकारी मांगी गई है।